उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में सोमवार सुबह सड़क हादसा हुआ। इस दुर्घटना में लखनऊ के एमईटी कालेज (MET College) के असिस्टेंट प्रोफेसर राजीव प्रताप सिंह की मौत हो गई। 40 वर्षीय राजीव फाफामऊ के शांतिपुरम में स्कूटी से कहीं जा रहे थे। बस ने स्कूटी में टक्कर मारी, जिससे वे हादसे का शिकार हो गए।
राजीव प्रताप सिंह ग्राम अमादपुर पोस्ट व थाना धानापुर जिला चंदौली के निवासी थे। वर्तमान में वह एमईटी कालेज लखनऊ में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे। उनकी पत्नी डा. मनीषा सिंह वर्तमान में श्यामा प्रसाद मुखर्जी डिग्री कालेज प्रयागराज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। वह फाफामऊ के शांतिपुरम कालोनी में रहती हैं।
फाफामऊ थाना क्षेत्र के प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग पर शांतिपुरम कालोनी चौराहे पर सोमवार कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे बजे राजीव प्रताप सिंह किसी काम से स्कूटी से जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बस ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मारी। इससे राजीव के सिर में गंभीर चोट आई। आनन-फानन में लोग उन्हें निकट के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
फाफामऊ पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया और चालक को गिरफ्तार किया। घटना के बाद प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही। पति की मौत से पत्नी डा. मनीषा सिंह शोकाकुल हो गईं। वहीं फाफामऊ के डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय के तमाम प्रोफेसर और स्टाफ भी सांत्वना देने पहुंचे।