अगले साल यानि 2024 में होने वाले लोकसभा की चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टिया खूब जोरो -शोरो से चुनाव जितने की तैयारियों में जुटी हुई है। वही पक्ष -विपक्ष एक दूसरे पर निशाना साधते हुए नज़र आ रहे है। ऐसे में राजनीतिक माहौल भी खूब गरमाया रह रहा है। अब इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार (19 दिसम्बर) को प्रस्तावित I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक में भाग लेने के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) आज यानि सोमवार की सुबह दिल्ली रवाना हो गए है। वही दिल्ली जाने के क्रम में पटना एयरपोर्ट पर लालू प्रसाद यादव एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भड़के उठे है और कहा कि कौन है मोदी?
एयरपोर्ट पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि तीन राज्यों में चुनाव जीतने के बाद नरेन्द्र मोदी बोल रहे हैं कि वह फिर आएंगे। क्या है नरेन्द्र मोदी? आएंगे तो आएं। उन्होंने कहा I.N.D.I.A.की बैठक में जा रहे हैं। वहां सभी दलों की बैठक होगी और आने वाले लोकसभा चुनाव में सभी विपक्षी दल मिलकर केंद्र की मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल कर देंगे।
बता दें कि I.N.D.I.A. गठबंधन की अब तक तीन बैठकें हो चुकी हैं। जहाँ मंगलवार को चौथी बैठक दिल्ली में आयोजित होने जा रही है। इस बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी व अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे।