कौशाम्बी: दारानगर में सांसद विनोद सोनकर का हुआ विरोध

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सांसद विनोद सोनकर का दारानगर कस्बे मे जमकर विरोध हुआ।

0

Kaushambi News: यूपी के कौशाम्बी लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सांसद विनोद सोनकर का दारानगर कस्बे मे जमकर विरोध हुआ कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने सांसद विनोद सोनकर से कहा कि 10 साल कहा रहे दिखाई नहीं पड़े पूर्व में ब्राह्मण क्षत्रिय और वैश्य के बारे में सांसद द्वारा की गई टिप्पणी को उपस्थित भीड़ ने दोहराते हुए कहा कि सय्यद अंसारी पठान कहने वाले दिखाई पड़ने लगे हैं। संसद के बारे में भीड़ के बीच से जमकर कमेंट होता रहा और सांसद अपने को असहज महसूस करते रहे भीड़ के बीच से बार-बार सांसद को सैयद भैया क्या हाल-चाल है कह कर संबोधित किया जाता रहा।

चुनाव प्रचार के दौरान व्यापारियों के इस कार्यक्रम में सांसद ने कहा कि 10 वर्षों में उनके कार्यकाल में जो विकास हुआ है। उसके बारे में आप पूछ रहे हैं अन्य लोगों के कार्यकाल में विकास के बारे में नहीं पूछ रहे हैं तो लोगों ने कहा कि आपके कार्यकाल में विकास ही नहीं हुआ है उपस्थित भीड़ के बार-बार बोलने से सांसद विनोद सोनकर भाषण देते हुए कई बार रुके सांसद के कार्यक्रम स्थल पर मतदाताओं के विरोध के बाद मायूस चेहरा लेकर दारानगर से सांसद विनोद सोनकर लौट आए हैं।