उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में कोयला से लदी हुई मालगाड़ी में अचानक भीषण आग लग गयी। जिस कारण लोगो में हड़कम्प मच गया, आग लगने की जानकारी लोको पायलट ने रेलवे के अधिकारियों को दी। अधिकारियो के आदेश पर रेलवे कर्मचारियों और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र की है जहा चलती हुई कोयला से लदी हुई मालगाड़ी में अचानक धुवा उठने लगा। जिसके बाद मालगाड़ी में आग लगने की सूचना लोको पायलट ने रेलवे के उच्च अधिकारियों को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मचारी और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई और मालगाड़ी को आगे के लिए रवाना कर दिया गया।