कानपुर: प्राण प्रतिष्ठा के दिन बंद रहेगा थोक दवा बाजार

0
41

उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में बना रहे भगवान श्री राम के मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा जिसको लेकर कानपुर (Kanpur) में थोक दवा बाजार को बंद रखने का फैसला लिया गया।

22 को बंद रहेगा थोक दवा बाजार

उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में जगह-जगह पर इस को लेकर कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही है। वही उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 22 जनवरी को मांस और शराब की दुकानों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। इसी के साथ-साथ कानपुर (Kanpur) नगर में दवा व्यापार मंडल की तरफ से प्राण प्रतिष्ठा के दिन थोक दवा बाजार को बंद रखने का फैसला लिया गया है। जिसको लेकर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र सैनी ने कहा कि यह पर्व हम लोग बड़ी ही धूमधाम के साथ मना रहे हैं और इस दिन हम लोगों ने थोक दवा बाजार को बंद रखने का फैसला लिया है।

22 जनवरी हम लोगों के लिए है बड़ा दिन

22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दवा व्यापार मंडल के चेयरमेन संजय महरोत्रा के तरफ से बताया गया है कि यह पर्व हम लोग दीपावली के तौर की तरह बिल्कुल मना रहे हैं। क्योंकि जिसे हम लोगों को सदियों से इंतजार था वह पल अब नजदीक आ गया है। ऐसे वक्त में लोग अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर रहे हैं वही हम भी अपना थोक दवा बाजार को 22 जनवरी को बंद रखेंगे जिसको लेकर दुकानदारों को आदेश जारी कर दिए गए।