यूपी के कानपुर (Kanpur) पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ओला कैब लूट की घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम किया है। इनके पास से लूटी हुई कार को पुलिस ने बरामद किया।
बुकिंग के बाद लेकर फरार हुए ओला कैब
कानपुर (Kanpur) में पुलिस ने 6 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने का काम किया है। जिनके पास से लूटी हुई ओला कैब कार बरामद की गई। बताते चले कि मामला नौबस्ता इलाके की है। यहां रहने वाले विमल वाथम ओला कंपनी में कार चलाने का काम करते हैं। विमल को नौबस्ता से भोंती के लिए एक बुकिंग मिली। विमल कार में चार लोगों को बैठकर निकल पड़ा। भोंती बाईपास पर पहुंचकर शातिर लुटेरों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर विमल से स्विफ्ट डिजायर कार को छीन लिया और मौके से फरार हो गए। इस घटना के मामले में पीड़ित ने थाने में शिकायती पत्र दिया और उसके बाद पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम किया।
आर्थिक तंगी से परेशान चल रहे थे लुटेरे
नौबस्ता इलाके में ओला कैब लूट के मामले में पकड़े गए 6 लुटेरों के बारे में डीसीपी ने आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह आर्थिक तंगी से काफी परेशान चल रहे हैं। जिससे उभरने के लिए उन्होंने ओला कैब गाड़ी को लूटने का काम किया था। इनका आपराधिक इतिहास देखा गया तो कोई भी इतिहास इनका निकल कर सामने नहीं आया। इन लुटेरों में से चार हाई स्कूल पास है। जबकि एक बीकॉम पास है। हमारी पुलिस टीम ने 24 घंटे के अंदर ओला कैब की घटना का खुलासा किया है जिसको लेकर टीम को ₹25000 का इनाम दिया जाता है।