कानपुर: पति से तलाक लेने के बाद गाजे बाजे के साथ विदा हुई पत्नी

0

कानपुर नगर (Kanpur) में एक महिला ने अपने ससुराल वालों के कारनामों को समाज के सामने लाने के लिए एक ऐसी हरकत की जिसके बारे में खुद उसके ससुराल वालों ने कभी भी नहीं सोचा होगा। यहां महिला ने अपने पति से तलाक लिया तो ससुराल के गेट पर महिला कुछ ऐसा करके गई जो कि हमेशा आने वाली पीढ़ी याद रखेगी। बताते कि उर्वी नाम की महिला की शादी कानपुर के रामादेवी में रहने वाले आशीष के साथ आज से 8 साल पहले यानी की 2016 में हुई थी। दोनों के बीच लड़ाई झगड़े की खबरें सामने आने लगी तो दोनों ने एक दूसरे से तलाक लेने का फैसला ले लिया। यहां महिला का तलाक हुआ तो महिला ने अपनी ससुराल की गेट पर जिस चुनरी में ओढ़ कर वह ससुराल में दाखिल हुई थी। इस चुनरी को वह अपनी ससुराल की गेट पर बांधकर हमेशा के लिए वहां से अपने मायके के लिए रवाना हो गए। लेकिन महिला ने अपनी ससुराल को छोड़ते समय ढोल बाजो का भी इस्तेमाल किया और यह दिखाना चाहा की पढ़े-लिखे लोग किस तरीके के होते हैं।

उर्वी के पिता ने दी मामले की जानकारी

उर्वी का आशीष से तलाक को जाने के मामले में उर्वी के पिता अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि मैंने अपनी बेटी को इंजीनियरिंग की पढ़ाई करवाई थी और उसकी पोस्टिंग दिल्ली के पालमपुर एयरपोर्ट पर हो गई थी। 2016 में कानपुर के रामादेवी में रहने वाले आशीष के साथ में मैंने अपनी बेटी की शादी धूमधाम के साथ में की थी। लेकिन अचानक से दोनों के बीच लड़ाई झगड़े की खबरें सामने आने लगी। मामला उस वक्त और बढ़ गया जब हमारी बेटी को लड़की पैदा हुई। यह बात आशीष को नागवारा हुई और वह बेटी से नफरत करने लगा और उसके साथ मारपीट करने लगा। जब मेरी बेटी ने अपने पति के खिलाफ केस दर्ज कराया तो उसने हमारी बेटी को तलाक दे दिया। फिर बाद में यही फैसला हुआ कि एक दूसरे का सामान वापस किया जाएगा। हमारी बेटी ससुराल से मिला सभी सामान को वापस करने पहुंची थी और समाज के सामने उनकी असली पल भी सामने लाने के लिए हमारी बेटी ने ढोल बाजे के साथ उनको एहसास कराने का काम किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here