उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात भोगनीपुर तहसील अतर्गत अलग-अलग थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। वही आधा दर्जन लोग मामूली रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना मूसानगर क्षेत्र में मुगल रोड पर भोर पहर डीसीएम और ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसके चलते तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौके पर मौत हो गई।
वही ड्राइवर और क्लीनर को घायल अवस्था में इलाज कराने के लिए पुखरायां सीएससी में भर्ती कराया गया। वही दूसरी घटना भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र में हुई। भोर पहर बारात से वापस आ रही ईको कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर कर पुलिस मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मिली जानकारी अनुसार भोगनीपुर तहसील अंतर्गत मूसानगर थाना क्षेत्र में मुगल रोड सुबह लगभग पांच बजे लक्ष्मी ढाबा के पास एक डीसीएम संख्या UP58 AT0869 व ट्रक संख्या UP 31 AT 6657 आमने सामने जोर दार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोर दार थी कि केबिन के परखच्चे उड़ गए। वही डीसीएम में बैठे 18 वर्षीय राहुल पुत्र जगदीश, 42 वर्षीय अजय पुत्र किशोरा,55 वर्षीय सुलखान पुत्र छंगालाल निवासी घाटमपुर कानपुर नगर की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वही क्लीनर रामबाबू पुत्र कल्लू व डीसीएम चालक निजाम पुत्र जमील निवासी कानपुर नगर को एंबुलेंस की मदद से उपचार हेतु सीएचसी पुखरायां भेजा गया है।
वहीं दूसरी घटना भोगनीपुर कोतवाली अतर्गत जरेला मोड़ के पास उस समय भोर पहर घटी जब इको स्पोर्ट कार कुरारा हमीरपुर से बारात लेकर वापस जा रही थी तभी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें मुरीदपुर निवासी छोटे लाल पुत्र कुवर लाल रघुनाथ पुत्र शीतल कुंवर पाल पुत्र राम प्रकाश निवासी जरैला गजनेर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार में 10 लोग सवार थे अन्य लोग मामूली रूप से घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए अस्पतालमें भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि हादसा नींद आने की वजह से हुआ है। वहीं पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर क्रेन की सहायता से मृतकों व घायलों को बाहर निकाल कर परिजनों को सूचना दी गई। तत्पश्चात मृतकों का पंचनामा भर लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।