कन्नौज: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 152 जोड़ों का हुआ विवाह

0
72

यूपी के कन्नौज (Kannauj) में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में 152 जोड़े शादी के बंधन में बंध गए और जोड़ों के चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिली।

समाज कल्याण मंत्री भी कार्यक्रम में रहे मौजूद

यूपी के कन्नौज (Kannauj) जिले में पीएसएम डिग्री कॉलेज परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में योजना के अन्तर्गत विकास खंड कन्नौज में 54, जलालाबाद 46, गुगरापुर 34, कन्नौज नगर क्षेत्र 24, जोड़ों का विवाह सम्पन्न है। कार्यक्रम में 06 जोड़े मुस्लिम समुदाय के रहे। इस प्रकार कुल 152 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ। 

इस अवसर पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), समाज कल्याण विभाग असीम अरूण ने आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान ने वर-वधू को वैवाहिक जीवन की बधाई एंव आर्शीवाद देते हुए कहा कि सरकार ने बिना किसी भेदभाव के समाज के प्रत्येक वर्ग को जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर रही है। कहा कि सामूहिक विवाह योजना सरकार की महत्वकांक्षी योजना है यह व्यवस्था आप लोगों के लिये है। इसमें किसी भी प्रकार की गडबडी न हो। इसकी पूरी जिम्मेदारी हमारी है। यह मुख्यमंत्री की बहुत ही सुन्दर योजना है। गडबडी करने व भ्रष्टाचार करने वालों को सरकार द्वारा दण्डित किया जा रहा है। सभी वर-वधू अपने परिवार को मजबूती देने की कोशिश करें। सरकार ड्रोन दीदी, लखपति दीदी आदि अनेक योजनायें संचालित कर रही है, जिसका आप सभी लोग लाभ उठाये। अपने परिवार का साथ दें, समूह से जुडें़ और समाज को सुधारने का कार्य करें।

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने दी जानकारी

जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत योजना की पात्रता निम्नवत है। आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी हो, आवेदक की वार्षिक आय 2 लाख रू0 से कम हो, वर की आयु 21 वर्ष एंव वधु की आयु 18 वर्ष से अधिक हो, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांग आवेदक की पुत्री एंव विधवा विवाह को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी। सामूहिक विवाह हेतु कन्या व वर पक्ष सहमत हो। चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनपद कन्नौज में 1309 जोडे का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया जा चुका है।