झाँसी: पेट्रोल डलवाने के चक्कर में आपस में भिड़ गए लोग, जमकर चले लात-घूँसे

0
25

यूपी के झांसी (Jhansi) में पहले पेट्रोल डलवाने के चक्कर में कुछ युवक आपस में झगड़े पर उतर आए और देखते-देखते जमकर हाथापाई शुरू हो गई। वहीं आसपास के लोगों ने झगड़ा कर रहे युवकों को शांत करने का काम कराया।

पहले पेट्रोल डलवाने के चक्कर में जमकर चले लात-घूँसे

देश भर में हिट एंड रन कानून को लेकर ट्रक चालक जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसकी वजह से पेट्रोल और डीजल की किल्लत पेट्रोल पंप पर देखने को मिलती हुई दिखाई दे रही है। ऐसा ही कुछ झांसी (Jhansi) में देखने को मिला जहां पर पेट्रोल डलवाने के लिए लोग लंबी-लंबी लाइनों में खड़े हो रहे हैं। लेकिन उसके बावजूद भी लोगों का नंबर नहीं आ रहा है। इन सब के बीच एक पेट्रोल पंप से पहले पेट्रोल डलवाने के चक्कर में लात-घूँसे चलने का मामला सामने आया है। कुछ लोग आपस में जमकर एक दूसरे पर लात-घूँसे चलाते हुए दिखाई दिए। वहीं आसपास के लोगों ने मामले को शांत करने का काम किया।

शहर में पेट्रोल की दिख रही किल्लत

पेट्रोल पंप पर युवकों के द्वारा एक दूसरे पर हाथापाई करने का मामला कोतवाली शहर के आशिक चौराहे का बताया गया है। यहां पर पेट्रोल डलवाने के लिए भारी संख्या में लोग लाइन में खड़े होकर अपने वाहन में पेट्रोल डलने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन अचानक दूसरी तरफ से युवक पेट्रोल डलवाने की कोशिश करने लगा जिसको लेकर झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि दोनों लोग एक दूसरे पर हाथापाई करने लगे। बाद में लोगों ने मामले को शांत कर दिया। बताते चलें कि शहर में पेट्रोल धीरे-धीरे खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है। क्योंकि लगातार देश भर मे ट्रक चालक हिट एंड रन कानून को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों को डर लग रहा है कि अगर प्रदर्शन इसी तरीके से चला रहा तो पेट्रोल और डीजल की किल्लत सामने आ जाएगी जिसको लेकर लोग समय रहते अपने वाहनों में पेट्रोल और डीजल डलवाने का काम कर रहे हैं।