भूकंप के तेज झटको से फिर कांपी जापान की धरती

जापान के मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप का सेंटर इवाते प्रांत का उत्तरी तटीय हिस्सा था।

0

उत्तरी जापान के इवाते और आओमोरी प्रांत में मंगलवार यानि 2 मार्च को 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के हवाले से रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र इवाते प्रांत का उत्तरी तटीय हिस्सा था। जापान के मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप का सेंटर इवाते प्रांत का उत्तरी तटीय हिस्सा था।

जापानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल अभी तक इस भूकंप से नुकसान की कोई सूचना नहीं है। मौसम विभाग ने सुनामी को लेकर भी कोई अलर्ट जारी नहीं किया है, इसलिए लोग राहत की सांस ले रहे हैं।

बता दें कि इससे पहले इस साल की शुरुआत (1 जनवरी 2024) में 7.5 तीव्रता वाला भूकंप आया था। इसके बाद उसके तट 800 फीट से ज्यादा खिसक गए हैं। कई द्वीप समंदर में थोड़ा ऊपर उठ गए हैं। जिससे समंदर थोड़ा दूर चला गया है।