Jammu and Kashmir: एसआईए ने टेरर फंडिंग केस मे की छापेमारी

आतंकी फंडिंग मामले में शुक्रवार को राज्य जांच एजेंसी ने श्रीनगर के कई जगहों पर छापेमारी की।

0
54

Jammu and Kashmir: आतंकी फंडिंग मामले में शुक्रवार को राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने श्रीनगर (Srinagar) के कई जगहों पर छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई में एजेंसी को कई कागज़ात मिले हैं। यह जाँच कश्मीर के कई इलाकों में चल रही है।

इससे पूर्व जनवरी में आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े मामले में कुपवाड़ा जिले के हायहामा, क्रालपोरा, मिरनाग, लोलाब और सुलकूट इलाकों में भी कार्रवाई की गई थी। जहाँ कार्रवाई करते हुए आतंकियों के रिश्तेदारों के घरों से मोबाइल फोन और अन्य सामग्री सहित महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद किये गए थे।

एसआईए (SIA) ने न्यायालय से जाँच पड़ताल करने की वारंट हासिल करने के बाद यह कार्रवाई की थी। जिले के अंदर सक्रिय आतंकवादी तत्वों और पाकिस्तान से घुसपैठ करने वालों पर कार्रवाई कर एक्टिव आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को समाप्त करने की दिशा में एक कदम है। कुपवाड़ा में लगभग 8 आतंकवादियों के रिश्तेदारों के आवासीय घरों में तलाशी ली गई। जो अवैध रूप से एलओसी (LoC) पार कर आतंकवादी संगठनों में शामिल हो गए थे।