इजराइल का ईरान पर हमला, इस्फहान एयरपोर्ट के पास धमाका

नेतन्याहू ने कहा था, ‘‘मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं, हम अपने निर्णय स्वयं लेंगे। इजराइल अपनी रक्षा के लिए जो भी आवश्यक होगा वह करेगा।’’

0

इजराइल ने ईरान पर पलटवार करते हुए बड़ा हमला किया है। अमेरिकी मीडिया की तरफ से यह दावा किया गया है। ईरान के इस्फहान एयरपोर्ट के पास धमाकों की आवाज सुनी गई है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हाल ही में सहयोगी देशों की ओर से संयम बरतने की अपील को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था कि उनका देश यह तय करेगा कि ईरान की ओर से किए गए हमलों का जवाब कैसे दिया जाए। अब इजराइल ने ईरान पर हमला कर अपने इरादे साफ कर दिए हैं कि वो चुप नहीं बैठेगा। नेतन्याहू ने कहा था, ‘‘मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं, हम अपने निर्णय स्वयं लेंगे। इजराइल अपनी रक्षा के लिए जो भी आवश्यक होगा वह करेगा।’’

मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इजराइल ने ईरान के परमाणु संयंत्रों को निशाना बनाया है। इजराइल की तरफ से हमले रिपोर्ट सामने आने के बाद ईरान ने पश्चिमी हिस्‍से में अपने एयरस्‍पेस को आवाजाही के लिए बंद कर दिया है। धमाकों के बाद कई फ्लाइट्स को डाइवर्ट भी किया गया है। ईरान ने तेहरान, इस्फहान और शिराज जा रही सभी फ्लाइटों को सस्पेंड कर दिया गया है। कम से कम आठ फ्लाइट्स को डाइवर्ट किए जाने की सूचना है। ईरानी मीडिया की तरफ से धमाकों की आवाज सुने जाने की बात कही गई है। ईरान की ‘फार्स न्‍यूज एजेंसी’ के अनुसार, इस्‍फहान एयरपोर्ट पास धमाकों की आवाज सुनई गई है।