हरदोई: रिश्वतखोर सीडीपीओ का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

0
34

उत्तर प्रदेश: हरदोई जनपद (Hardoi) की रिश्वतखोर सीडीपीओ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो होने के बाद जिलाधिकारी हरदोई मंगला प्रसाद सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर आवश्यक विधि कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। पिहानी ब्लाक पर तैनात सीडीपीओ का रिश्वत लेते हुए वीडियो ब्लॉक स्तर पर मौजूद आंगनवाड़ी कर्मचारियों के द्वारा बनाकर वायरल कर दिया गया। मीटिंग के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकतियों से रिश्वत ली जाती है जिससे परेशान होकर किसी एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ती ने वीडियो बनाया और उसके बाद उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो होने के बाद जिलाधिकारी हरदोई (Hardoi) मंगला प्रसाद सिंह ने संज्ञान लिया और जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

हरदोई जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो की जांच करवाई जा रही है। जांच के उपरांत सीडीपीओ पर आवश्यक विधि कार्रवाई की जाएगी।