Hardoi News: यूपी के हरदोई जिले में पाली थाना क्षेत्र के युवराज हत्याकांड में शामिल एक शख्स मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। इस दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। जहाँ पुलिस ने मौके से हत्या में शामिल रहे चार नाबालिगों को भी पकड़ लिया है। पाली थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर निवासी युवराज सिंह की बृहस्पतिवार की रात प्रेम प्रसंग के चलते अन्य छात्रों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
इससे आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को पाली कस्बे में जमकर हंगामा किया था। भीड़ हत्यारोपियों के एनकाउंटर और मकान पर बुलडोजर चलवाने की मांग कर रही थी। इस सबके बीच पुलिस हत्या में नामजद तीन नाबालिगों को पकड़ने की कवायद में लगी थी और घटना की विवेचना भी कर रही थी।
इसी बीच एसओजी और पाली पुलिस को जानकारी मिली कि घटना में शामिल रहे नाबालिग अपने साथी के साथ पाली-सांडी खेड़ा मार्ग पर बाइकों से जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस से घिरा देख एक ने तमंचे से पुलिस टीम पर ही फायर कर दिया।
जवाबी फायरिंग में एक के दाहिनें पैर में गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी बीच मुठभेड़ की जानकारी पर पाली थाने में मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तण्ड प्रकाश सिंह मौके पर पहुंच गए। घायल को सीएचसी सवायजपुर लाया गया और यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
एसपी केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया कि घटना में एफआईआर में तीन किशोर नामजद थे। जांच के दौरान एक और किशोर के भी घटना में शामिल होने का पता चला था। इनको पकड़ने की कोशिश की जा रही थी और तभी मुठभेड़ हो गई। घटना में शामिल रहे चार नाबालिग आरोपियों को भी पुलिस ने पकड़ लिया है।