Hardoi: घर में लूटपाट कर रहे बदमाश गिरफ्तार

तीनो बदमाश खेतों व पाइप लाइन में छिपे बैठे हुए थे, जहाँ से पुलिस ने उन्हें अपने हिरासत में ले लिया है।

0
76

UP: उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) जनपद से एक बड़ी खबर सामने आयी है। जहाँ बदमाशों ने घर में घुसकर लूट-पाट किया है। जिसकी खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और बदमाशों की तलाश में जुट गई। पुलिस की मुस्तैदी से कुछ ही घंटे में उन 3 बदमाशों को अरेस्ट कर लिया गया। वो तीनो बदमाश खेतों में पाइप लाइन में छिपे बैठे हुए थे। जहाँ से पुलिस ने उन्हें अपनी हिरासत में ले लिया है।

बताया जा रहा है कि, तीनो शातिर बदमाश दूर खड़ी कार में बैठकर फरार होने वाले थे लेकिन पुलिस मौके पर पहुंचकर उन्हें अपने हिरासत में ले लिया। वही इन तीनो बदमाशों के पास से एक कार, कारतूस, तमंचा व लूट के जेवरात भी बरामद किये गए है। हालाँकि, उनमे से एक बदमाश मौका देखकर फरार हो गया। जिसकी तालश में पुलिस जुटी हुई है। यह पूरा मामला हरदोई (Hardoi) के टड़ियावां थाना क्षेत्र के गुलरिया का है।