हरदोई: सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद कोटेदार उपभोक्ताओं को लगा रहे चुना

हरदोई के भैलामऊ ग्राम सभा के ग्रामीणों ने कोटेदार द्वारा राशन कम देने पर विरोध जताया है।

0
30

घाटतौली पर लगाम कसने के लिए सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद कोटेदार उपभोक्ताओं को चूना लगा रहे है। कोटेदारों को जीपीएस से लैस नई मशीने और इलेक्ट्रॉनिक तराजू दी गयी है। वही उपभोक्ताओं को चूना लगाने के लिए कोटेदार तराजू पर बांट रखकर पर्ची निकालते है।

राशन उपभोक्ताओं से अगले दिन आने को कहकर तराजू पर पीपा सहित वजन कर राशन तौलते हैं। जिले में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्ति विभाग और तहसील कर्मियों की मिली भगत से कोटेदार उपभोक्ताओं को कम राशन दे रहे है।

हरदोई के भैलामऊ ग्राम सभा के ग्रामीणों ने कोटेदार द्वारा राशन कम देने पर विरोध जताया है। जहाँ कोटेदार द्वारा कार्ड धारकों को कम राशन दिया रहा है। कोटेदार के द्वारा प्रति यूनिट 5 किलो के बजाय 4 किलो राशन दिया जा रहा है। कोटेदार ने सरकारी गोदाम द्वारा कम राशन देने को लेकर स्वीकारी उपभोक्ताओं को भी कम राशन देने की बात कही है।