खबर उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले (Hardoi) से है। हरदोई (Hardoi) में सहकारिता व जिले के प्रभारी मंत्री ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया। आपको बता दे कि हरदोई के बिलग्राम व सवायजपुर तहसील की 6 ग्राम सभाएं हैं। ये सभी ग्राम सभाएं गंगा व रामगंगा में छोड़े गए पानी से प्रभावित है।

प्रभारी मंत्री जे.पी.एस. राठौर (J.P.S. Rathore) ने हरदोई के बिलग्राम मे गंगा व रामगंगा में आई बाढ़ के चलते क्षेत्र के ग्रामीणों को प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के साथ पहुँचकर जांच परख की। उन्होंने प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही राशन सामग्री, ग्रामीणों और जानवरों के लिए दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाएं व अन्य राहत कार्यों की स्थलीय जांच पड़ताल भी की। इसके साथ साथ उन्होंने ग्रामीणों से उनकी समस्याएं भी पूछी।