उत्तर प्रदेश: हरदोई जनपद (Hardoi) के मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने बिलहरी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (Kasturba Gandhi Residential Girls School) का औचक निरीक्षण किया। सीडीओ के निरीक्षण में स्कूल परिसर के अंदर विभिन्न प्रकार की खामियां देखने को मिली, जिसको लेकर मौजूद अध्यापिकाओं को मुख्य विकास अधिकारी ने जमकर फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द खामियां दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें कि शासन के मनसा अनुरूप हरदोई (Hardoi) की मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा विभिन्न विभागों का समय-समय पर निरीक्षण किया जा रहा है तथा सरकार के द्वारा दी जा रही योजनाओं का जन-जन तक लाभ पहुंचाने के भी निर्देश दिए जा रहे हैं। हरदोई जनपद की बिलहरी ग्राम सभा में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (Kasturba Gandhi Residential Girls School) का मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा ओचक निरिक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूल परिसर के अंदर बने आवासीय कक्ष तथा अध्ययन कक्ष के साथ साथ रसोई में बनने वाले भोजन व्यवस्था को भी परखा। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मौजूद अध्यापकों को निर्देशित किया कि स्कूल परिषद में मौजूद सभी बालिकाओं को खाने पीने की सामग्री में किसी भी प्रकार की अगर लापरवाही हुईं तो आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।