जनपद हापुड़ (Hapur) के टीचर्स कॉलोनी में अब से 7 दिन पूर्व हुई घर मे घुस कर एक वकील की माँ के साथ लूट की घटना का नगर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सफल अनावरण किया है। पुलिस ने पड़ोसी महिला सहित चार युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने लूटे गए चार सोने के कंगन 16 हजार रुपए नगद आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक की पासबुक सहित एक अवैध देसी तमंचा, दो चाकू व लूट की घटना में प्रयुक्त हुई मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
आपको बता दें आज से 7 दिन पूर्व नगर कोतवाली क्षेत्र के टीचर्स कॉलोनी दिल्ली रोड के रहने वाले दुलीचंद नाम के वकील के घर में दिन दहाड़े घुसकर उनकी मां को बंधक बनाकर कुछ लोगों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आला अधिकारियों सहित भारी पुलिस फोर्स पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल की तो पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे, जिसके बाद पुलिस ने वकील दुलीचंद के पड़ोस में रहने वाली पूजा नाम की महिला व इसके साथियों की तलाश में जुट गई।
पुलिस ने इन चारों आरोपियों को सबली अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से पुलिस ने 4 सोने के कंगन, 16 हजार की नकदी, आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित बैंक की पासबुक बरामद की। पुलिस ने इनके पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस व दो अवैध चाकू सहित घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पकड़े गए तीनों बदमाशों ने पुलिस को बताया कि इनकी परिचित पूजा का पीड़िता के घर में आना जाना था, जिस कारण से उसी ने लूट की रणनीति तैयार की थी। हम तीनों ही लोग दोपहर के समय पानी मांगने के बहाने घर मे घुसे और उन्हें बंधक बनाकर मौके से जो भी हाथ लगा लूट कर फरार हो गए।
पकड़े गए तीनों बदमाश विनय, गोपाल व साहिल जो तीनों ही दिल्ली के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं तो वहीं पूजा नाम की जो महिला है, वह पीड़िता की पड़ोसन है। पुलिस ने महज लूट की घटना का अनावरण एक हफ्ता के अंदर ही किया है, जिसके लिए हापुड़ (Hapur) एसपी ने पुलिस टीम को इनाम देने की भी घोषणा की है।