हमीरपुर: ठंड को लेकर जिला प्रशासन ने जनता से की अपील

0
42

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड को लेकर हमीरपुर (Hamirpur) में जिला प्रशासन के तरफ से जनता से ठंड से बचने के लिए अपील की गई है। उन्होंने कहा है कि आप लोग ऐसे समय में अपने घर से कम ही बाहर निकले।

ठंड से बचने के लिए आप अपनाये यह उपाय

हमीरपुर (Hamirpur) जिले में कड़ाके की ठंड को लेकर इस वक्त लोग काफी परेशान है। यहां शाम ढलते ही चारों तरफ कोहरा ही कोहरा देखने को मिलने लगता है। वही सुबह होते ही हवाएं चलने लगते हैं। जिसकी वजह से लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ता है। वहीं जिले में पढ़ रही कड़ाके की ठंड को लेकर अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा ने जनपद की जनता से अपील की है कि ऐसे वक्त में आप लोग अपने घरों से कम से कम बाहर निकले। अगर आप अपने घर से बाहर निकलते हैं तो याद रखें कि आप अपने चेहरे पर गमछा या फिर मफलर लगा ले। अगर आप बाइक चलाते हैं तो हेलमेट लगाकर जरूर चलाईं जिससे आपको ठंड कम लगे। वही अपने पशुओं को बचाने के लिए आप लोगों को अपने घर के ही अंदर बंदे जिससे उनको ठंड ना लगे। इन बातों का आप लोग विशेष ध्यान दें।

ठंड लगने पर अस्पताल में पहुंचकर कराये इलाज

अपर जिला अधिकारी ने कहा है कि जनपद में जगह-जगह पर अलाव के इंतजाम किए गए हैं। वहीं प्रशासन के तरफ से गरीबों को कंबल बांटने का काम भी किया जा रहा है।ऐसे में जो लोग गरीब हैं और उनके पास ठंड से बचने के लिए कोई इंतजाम नहीं है तो वह कंबल जरूर ले सकता है। वहीं अगर किसी व्यक्ति को ठंड लग गई है तो वह लापरवाही बिल्कुल ना बरतें ऐसे में उसे अस्पताल में पहुंचना चाहिए जहां पर डॉक्टर के द्वारा अपना इलाज करवाना चाहिए। जरा सी लापरवाही आपको मुसीबत में डाल सकती है।