यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad) में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकट पहुंचे। यहां टिकैत अचानक से पासपोर्ट ऑफिस पर पहुंच गए और बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन करने लगे। इस बारे में पासपोर्ट अधिकारियों को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया।
पासपोर्ट अधिकारियों पर राकेश टिकैत ने लगाया आरोप
गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में राकेश टिकैत के पासपोर्ट के रिनीवल से जुड़ा एक मामला सामने आया है। राकेश टिकट का आरोप है कि उनके पासपोर्ट को जान बूझकर रोका जा रहा है। पिछले दो साल से उनके पासपोर्ट का रिनिवल नहीं किया जा रहा है। उनका आरोप है कि राजनीति कारणों से ये सब किया जा रहा है। ऐसे में जल्द ही इसका निपटारा नहीं किया गया तो वे अपना डेरा पासपोर्ट ऑफिस के बाहर डाल देंगें। बताते चले कि तमिलनाडु से गाजियाबाद के पासपोर्ट ऑफिस पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पासपोर्ट ऑफिस के बाहर जमकर हंगामा किया। इस दौरान उनके समर्थकों ने दरी बिछाकर धरना भी दिया। राकेश टिकैत नहीं बताया कि ढाई वर्षो से उनके पासपोर्ट का नवीनीकरण नहीं किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि सरकार के निर्देश पर अधिकारी गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर के बीच पासपोर्ट होने की बात कह कर टाल रहे हैं। इस दौरान उनकी कई विदेश यात्राएं भी स्थगित हो चुकी है। राकेश टिकैत ने कहा कि यदि अधिकारियों ने उनके पासपोर्ट को रिन्यू नहीं किया तो वह दोबारा से पासपोर्ट ऑफिस पर आकर धरना देंगे।