पीपलरावां में प्रेरणा प्रोत्साहन समिति मध्य प्रदेश के तत्वावधान में 23 मई को 9:30 बजे तथागत गौतम बुद्ध की जयंती मनाई गयी। गौतम बुद्ध जयंती के पवित्र अवसर पर उनके अनुयायियों द्वारा सर्वप्रथम तथा भगवान गौतम बुद्ध के छाया चित्र के सामने दीप जलाकर, बोधिसत्व, संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया।
गौतम बुद्ध जयंती कार्यक्रम के अवसर पर प्रेरणा प्रोत्साहन समिति के प्रदेश संयोजक एवं पूर्व पार्षद शंकर सिंदल ने कहा कि, गौतम बुद्ध हमें ध्यान की धरोहर, और विचारों को विरासत हमें देकर गए हैं, हमें उनका संभाल कर मानो मात्रा के लिए उनका उपयोग कर उनके सच्चे अनुयाई होने का प्रमाण देना है। पूरी दुनिया में तथागत गौतम बुद्ध ने अमन, चेन, शांति, भाईचारा, मानवता, सत्यता, करुणा और प्रेम का संदेश दिया है। जो इस अस्तित्व, प्रकृति में हमेशा रहेगी और प्रत्येक मानव के लिए उपयोगी सिद्ध होगी।
महामानव गौतम बुद्ध जयंती कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित समिति के प्रदेश संयोजक शंकर सिंदल, प्रदेश अध्यक्ष अंबाराम मालवीय, प्रदेश महासचिव गजानंद देलमिया, वरिष्ठ सदस्य नरपतसिंह मालवीय, श्यामू देवी मालवीय, दीपक राठौर, इंदर सिंह झाला आदि उपस्थित रहे।