चंबल एक्‍सप्रेस की चपेट में आए चार रेलयात्री, तीन की मौत, एक जख्‍मी

0
106

उत्तर मध्य (NCR) रेलवे के प्रयागराज के प्रतापगढ़ में शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में एक रेलयात्री की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी बिहार प्रदेश से ज्ञानगंगा एक्सप्रेस से पुणे जा रहे थे। शंकरगढ़ रेलवे स्‍टेशन पर चंबल एक्‍सप्रेस ट्रेन की चपेट में वे आ गए थे।

ज्ञान गंगा एक्सप्रेस करछना रेलवे स्‍टेशन पर रुकी तो उसमें सवार बिहार निवासी तीन यात्री मेन लाइन के रेलवे ट्रैक पर नीचे उतर कर खड़े हो गए और दूसरी ओर देखने लगे। इसी बीच प्रयागराज से मानिकपुर की ओर जा रही चंबल एक्सप्रेस की चपेट में चारों यात्री आ गए। हादसे में विकास पासवान व दीपक की मौके पर ही मौत हो गई व दो जख्‍मी हुए। सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने मुन्नू शाह व विकास प्रजापति को घायलावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ ले गई। वहां चिकित्सक डा.. संजय सिंह ने मुन्नू शाह को मृत घोषित कर दिया तथा विकास प्रजापति का प्राथमिक इलाज कर शहर के अस्‍पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद तीनों मृतकों को रेलवे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ट्रेन की चपेट में आने वाले चारों यात्री अपने गांव से नौकरी करने पुणे जा रहे थे।

मृतकों के नाम

– विकास कुमार पासवान (22) पुत्र समीदी पासवान निवासी अंधी पोस्ट मकरमपुर थाना गुड़िया जिला दरभंगा, बिहार।

– मुन्नू शाह (27) पुत्र राजू शाह निवासी गंगद्वार निवासी अंधायारी जिला मधुबनी, बिहार

– दीपक (22) पुत्र सत्यनारायण निवासी अमितेदन तेलहन जिला दरभंगा

ये है जख्‍मी