Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ (Hapur) में आज कोहरे का कहर देखने को मिला है। सर्दी के मौसम में आज हापुड़ जनपद (Hapur) में पहला भयंकर कोहरा पड़ा है, जिस कारण से नेशनल हाईवे 9 पर दर्जन भर वाहन आपस में भिड़ गए और वाहनों की भिड़ंत होने के बाद गाड़ियों में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। हालांकि गनीमत यह रही कि इस हादसे में केवल एक व्यक्ति को चोट आई है। बाकी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई है जिस कारण से हाईवे पर लंबा जाम लग गया।
हाईवे पर गाड़ी टकराने की सूचना मिलते ही मौके पर डीएसपी यातायात सहित पुलिस फोर्स पहुंची और क्रेन की मदद से हाईवे पर खड़े क्षतिग्रस्त वाहनों को एक साइड कराया और यातायात सुचारू रूप से चालू कराया। हालांकि इतने बड़े हादसे में गनीमत यह रही कि कोई भी बड़ी जनहानि नहीं हुई है तो वही मौके पर पहुंचे डीएसपी बताया कि दिल्ली मुरादाबाद हाईवे पर कोहरे के कारण आपस में कई वाहन भिड़े हैं जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ है। उसे अस्पताल में भर्ती कराकर हाईवे से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटा दिया गया है और यातायात को सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है।