प्रयागराज को पांच नई एंबुलेंस की सौगात, अब बेहतर होगी स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा

0
89

प्रयागराज में स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं को बेहतर करने के लिये 108 नंबर की पांच नई एंबुलेंस जनपद के हवाले की गई। यह 24 घंटे मरीजों की सेवा में तत्‍पर रहेगी। इससे मरीजों को तत्‍काल और बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा उपलब्‍ध हो सकेगी। अस्‍पताल पहुंचने में मरीजों को विलंब नहीं होगा। इससे अनहोनी भी कम हो सकेगी।

फूलपुर की सांसद केशरी देवी पटेल और प्रयागराज के मुख्य चिकित्साधिकारी नानक शरन ने जनपद वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए पांच नई 108 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क स्थल से रवाना किया। इसके पूर्व सांसद केशरी देवी ने पूजा-अर्चना के बाद नारियल फोड़ कर चालकों को एंबुलेंस की चाभी सौंपी। उन्‍हाेंने फीता काटकर एंबुलेंसों को रवाना किया। जनपद में कुल 108 नंबर की 42 एंबुलेंस मरीजों को 24 घंटें सेवाएं दे रही हैं। इनमें से कुछ गाड़ियां पांच वर्ष पुरानी हो चुकी थीं और ढाई लाख किलोमीटर से ज्यादा चल चुकी थीं। इन्‍हें बदलकर नई एंबुलेंस की सौगात दी गई है।

सांसद केशरी देवी ने बताया कि भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश के सभी जनमानस को बेहतर रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, आदि सुविधाएं देने के लिए कटिबद्ध है। कहा कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व वाली सरकार में सारी योजनाएं उत्तर प्रदेश की जनता को बिना भेदभाव के मिल रही है। उन्‍होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। अस्पतालों में मरीजों का निश्‍शुल्क और बेहतर इलाज हो रहा है। प्रयागराज में स्वरूपरानी नेहरू अस्‍पताल, बेली अस्‍पताल, काल्विन अस्‍पताल और जनपद के सभी सीएचसी, पीएचसी को आधुनिक उपकरणों व कुशल डाक्टर सरकार ने मुहैया कराया है। अब गांव के सुदूर अंचल में भी सीएचसी, पीएचसी में लोगों को बेहतर इलाज मिल रहा है। आगे भी प्रयागराज के लोगों को जिस भी सुविधाओं की आवश्यकता होगी, उसे भाजपा सरकार अवश्य पूरा करेगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी नानक शरण जी ने बताया कि प्रयागराज में पांच वर्ष पुरानी 12 एंबुलेंस बदली जाएंगी। पांच एंबुलेंस को आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। सीएचसी शंकरगढ़, रामनगर, सोरांव, कोरांव व कौड़िहार के लिए एंबुलेंस को रवाना किया गया। अन्‍य 7 एंबुलेंस 10 दिन के अंदर बदल दिए जाएंगे। इस अवसर पर 108 एंबुलेंस के जोनल प्रभारी सरदेंदु शुक्ला, जिला प्रभारी सुनील कुमार, मैनेजमेंट प्रभारी कुशाग्र शंकर, सतेंद्र यादव, विवेक सिंह व राहुल सिंह आशीष सिंह व 108 एम्बुलेंस के ईएमटी व चालक मौजूद रहे।