फ़िरोज़ाबाद: भारतीय किसान यूनियन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

0
41

यूपी के फिरोजाबाद (Firozabad) में भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के लोग जिलाधिकारी से मुलाकात करने के लिए उनके कार्यालय पर पहुंचे जहां पर उन्होंने किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा।

गन्ना किसानों को लेकर दिया गया ज्ञापन

फिरोजाबाद (Firozabad) में किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के लोग डीएम के पास पहुंचे। जहां पर उन्होंने किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन पत्र सौंप कर किसानों की समस्याओं का समाधान करवाने की मांग की। बताते चलें कि किसान यूनियन गन्ना मूल्य को डीएम को ज्ञापन दिया था। जिसमें कहा था कि किसानों को उनके गन्ने का मूल्य समय पर नहीं मिल रहा है। जिससे किसान काफी परेशान है। हम चाहते हैं कि किसानों को उनके गन्ने का मूल्य समय पर मिले।

किसानों के तरफ ध्यान नहीं दे रही सरकार

जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री से संबंधित ज्ञापन दिए जाने के बाद यूनियन के राष्ट्रीय सचिव कमल सोलंकी ने कहा कि सरकार अपनी वादों को पूरा नहीं कर रही है। सरकार ने किसानों से जो भी वादे किए थे उन वादों से सरकार पीछे हट रही है। सरकार ने अभी तक किसानों की गन्ने की मूल्य का समाधान नहीं किया है। अगर सरकार समय रहते किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं करती है तो हम लोगों को सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे और किसानों को उनका हक दिलाने का काम करेंगे।