Banda: यह मामला बड़ोखर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत मौदहा के अंतर्गत किसानों का है। आज लगभग 200 किसान गांव की ग्राम पंचायत में इकट्ठा हुए इसके बाद गौ रक्षा समिति के पदाधिकारी को सूचना दी गई। रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे। किसानों के साथ बातचीत की गई तो किसान आक्रोशित थे।
किसानों का कहना था कि हमारे फसल अन्ना गोवंश खा रहे हैं, यहां के जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ कमाने में लगे हुए हैं। इसके बाद जिला अध्यक्ष के ही सामने कई किसान रोने भी लगे और कहने लगे कि हम लोग बर्बाद हो चुके हैं। हमारी फसले अन्ना गोवंश खा चुका है। उसके बाद जिला अध्यक्ष ने जिला विकास अधिकारी को सूचना दी गई। तुरंत जिला विकास अधिकारी वहां पर मौके पहुंचे किसानों को समझा बूझाकर मामला शांत कराया गया और ग्राम प्रधान को आदेशित किया गया कि तुरंत गौशाला का निर्माण करवाया जाए और सभी गोवंश को संरक्षित किया जाए। इस मौके में बड़ोखर ब्लॉक अध्यक्ष सत्यम मिश्रा एवं सभी किसान भाई उपस्थित रहे।