बिजली केबल छू जाने पर प्रयागराज जंक्शन पर धमाका

0
60

प्रयागराज जंक्शन पर गुरुवार सुबह 8.30 बजे एक वाकये से खलबली मच गई। फुट ओवरब्रिज नंबर एक पर धमाका हुआ तो लोग स्तब्ध रह गए। वहां रेलवे पुलिस और आरपीएफ की टीम पहुंची। धमाके वाले स्थान पर टाइल्स उखड़ गई थीं।  मौके पर रेलवे की तकनीकी और इलेक्ट्रिक टीम भी आ गई। फुट ओवरब्रिज पर आवागमन रोककर सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए। जांच में पता चला कि हाई टेंशन बिजली केबल छू जाने पर हल्का धमाका हुआ था।

रेल मंत्री के प्रयागराज आगमन से दो दिन पहले हुई इस घटना को रेलवे प्रशासन गंभीरता से ले रहा है।  प्राथमिक जांच के बाद रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल यह इलेक्ट्रिकल फाल्ट लग रहा है। दरअसल,  फुट ओवरब्रिज के नीचे से हाई टेंशन केबल गुजरा है। वही केबल फुट ओवरब्रिज पर उस स्थान पर टच हो गया। जहां केबल टच हुआ वहीं पर झटके के साथ ब्लास्ट हुआ जिससे टाइल्स उखड़ गईं। रेलवे के अफसरों ने बताया कि यह घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में भी दिखा है।

prayagraj junction blast

भले ही यह एक इलेक्ट्रिकल फाल्ट रहा मगर शुरू में इस धमाके से खलबली मचने की वजह यह भी रही है कि एक तो रेलवे स्टेशन वैसे भी आतंकी गतिविधियों के लिहाज से संवेदनशील माने जाते हैं, कई बार रेलवे स्टेशनों पर ब्लास्ट और आतंकी हमले हो चुके हैं, फिर प्रयागराज का तो आतंकी कनेक्शन भी रहा है। कुछ ही समय पहले यहां आतंकी गुट के स्लीपर सेल का भंडाफोड़ कर दिल्ली पुलिस और एटीएस ने संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास विस्फोटक भी बरामद किया गया। उससे पहले प्रयागराज के फूलपुर से वलीउल्ला को वाराणसी बम धमाकों के मामले में गिरफ्तार किया गया था। ऐसे में रेलवे स्टेशन जैसी जगह पर छोटा सा धमाका भी सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर देता है।