पीपलरावां: समीपस्थ ग्राम पंचायत धंधेड़ा (village Dhandhera) में जल समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। पानी के अभाव में ग्रामीणजन पूरे दिन पानी की किल्ल्त से जूझ रहे हैं। वही संपूर्ण धंधेड़ा गांव (village Dhandhera) के निवासी दिहाड़ी मजदूर है। गांव के कुछ लोग अपने निजी कुंए, होल से स्वयं के खर्चे से अपने घर तक पानी लेकर आए हैं। वहीं अन्य लोग जिनके पास साधन नहीं है, उन्होंने दूसरे लोगों से पानी का कनेक्शन मासिक रुपए देकर लिया हुआ है ताकि वे समय पर मजदूरी पर जा सके।
गांव में देखने को तो पानी की टंकी 2011 से बनकर तैयार खड़ी है, किंतु उसमें आज तक एक बूंद भी पानी नहीं भरा गया है। प्रदेश के तत्कालीन यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने संपूर्ण मध्य प्रदेश को नल जल योजना से जोड़कर घर-घर पानी पहुंचाया। ऐसा केंद्र एवं आम जनता को बताया गया किंतु उनकी यह बात भी थोथी निकली। इसी प्रकार क्षेत्र के विधायक रहे एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री कांग्रेस शासन काल में रहे श्री सज्जन सिंह वर्मा को भी ग्रामीणों ने अवगत कराया था कि गांव की जल समस्या का निवारण किया जाये, किंतु उनके द्वारा भी बात को टालमटोल ही किया गया और गांव की जल समस्या जस की तस रही।
वही जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लीला देवी अटारिया, जिला पंचायत सदस्य बनेसिंह अस्ताया एवं जनपद प्रतिनिधि सदस्य धीरेंद्र मालवीय तथा सरपंच राजेश पाटीदार को भी ग्राम धंधेड़ा (village Dhandhera) के जलअभाव ग्रस्त होने की जानकारी है किंतु उनकी लापरवाही जग जाहिर है। इस संबंध में पंचायत सरपंच राजेश पाटीदार से बात की तो उन्होंने बताया कि गांव में नल कनेक्शन नहीं हुआ है। इसमें मेरी कोई जवाबदारी नहीं है। यह सब पी एच ई विभाग जाने, उनके अधिकार क्षेत्र की बात है।
वही पी एच आई विभाग के एसडीओ श्री रावत सर से घर-घर नल योजना के बारे में चर्चा की तो उन्होंने बताया कि जो ठेकेदार था, वह अभी आया ही नहीं है। दूसरे ठेकेदार को मुकर्रर किया गया है। इसके पश्चात नल योजना का कार्य शुरू किया जाएगा। जब हमारे संवाददाता ने नवीन टंकी निर्माण कार्य अधूरा होने के संबंध में पूछा तो एसडीओ रावत ने बताया कि नवीन टंकी निर्माण का कार्य अति शीघ्र शुरू किया जायेगा। उन्होंने बताया कि तत्कालीन ठेकेदार दीपावली के पूर्व से ही नवीन टंकी का निर्माण अधूरा छोड़कर भाग गया है। अब तत्काल दूसरे ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा।