यूपी के इटावा (Etawah) में लोकसभा चुनाव से पहले एक गांव के लोगों ने रोड को लेकर चुनाव का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक रोड नहीं बनेगा तब तक हम लोग वोट नहीं देंगे।
आजादी के बाद से अब तक नहीं बना रोड
इटावा (Etawah) जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर एक तरफ प्रशासन लोगों को लोगों से अपील कर रहा है कि वह मतदान के दिन मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना मत का उपयोग करें। लेकिन दूसरी तरफ एक गांव के लोग चुनाव का बहिष्कार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यहां ग्रामीणों ने खुलकर चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। बताते चले कि जुहाना में रहने वाले ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव से पहले मतदान न करने का फैसला लिया है। यहां ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से हम लोग सड़क के लिए मांग करते आ रहे हैं। लेकिन हमारी मांग को आज तक किसी ने भी पूरा नहीं किया है। जब तक सड़क का निर्माण नहीं कराया जाएगा तब तक हम लोग वोट नहीं देंगे।
रोड के नाम पर दिया जाता रहा आश्वासन
ग्रामीणों का कहना है कि जब-जब चुनाव आते हैं तो हमारे पास प्रत्याशी वोट मांगने के लिए आते हैं। हम लोग अपनी मांगों को रखते हैं और बताते हैं कि रोड की समस्या है तो हम लोगों को बताया जाता है कि चुनाव जीतने के बाद हम सड़क का निर्माण कर देंगे लेकिन चुनाव जीतने के बाद ना तो कोई प्रत्याशी आता है और ना ही कोई सड़क बनवाता है। यहां ग्रामीणों के हाथों में एक होर्डिंग बैनर भी दिखाई दिया है। जिसमें उन्होंने साफ तौर पर लिखा है कि जब तक रोड नहीं तब तक बोट नहीं।