इटावा: लंबे समय से फरार चल रहे दो गैंगस्टर चढ़े पुलिस के हत्थे

0
42

यूपी के इटावा (Etawah) में पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे दो गैंगस्टर के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का काम किया है। पकड़े गए दोनों गैंगस्टर के मामले में पता चला कि उनके ऊपर थानों में कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकडे गैंगस्टर

इटावा (Etawah) जिले में आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने की लगातार कोशिश की जा रही है जिससे जनपद में शांति व्यवस्था बनी रहे। जिसको लेकर पुलिस अपने-अपने इलाकों में आपराधिक मामलों में फरार चल रहे लोगों की तलाश करती हुई दिखाई दे रही है। ऐसा ही कुछ फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में देखने को मिला जहां पुलिस ने दो गैंगस्टर के फरार चल रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का काम किया है। बताते चले कि फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी पुलिस को आपराधिक सूचना मिली कि गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहे दो अभियुक्त लोकासाई नहर के पास में खड़े हुए हैं। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गैंगस्टर की अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का काम किया।

पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के बारे में दी जानकारी

फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस के द्वारा पकड़े गए गैंगस्टर के दो अभियुक्तों के बारे में पुलिस के तरफ से जानकारी दी गई और बताया गया कि पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है जो कि लंबे समय से फरार चल रहे थे जिसमें एक का नाम संतोष कठेरिया है जो की संतोषपुर अड्डा थाना फ्रेंड्स कॉलोनी जनपद इटावा का रहने वाला है। तो वही दूसरा गैंगस्टर का अभियुक्त दीवान यह भी संतोषपुर इलाके का रहने वाला है। पकड़े गए दोनों अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास निकाले गए तो संतोष कठेरिया पर जनपद में 4 मुकदमे दर्ज पाए गए। वहीं दूसरे अभियुक्त दीवान पर पांच मुकदमे दर्ज पाए गए। पकड़े गए दोनों अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की और उनको जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया।