इटावा: एसएसपी ने हाथ में झाड़ू लेकर चलाया स्वच्छता अभियान, जनता से की अपील

0
32

यूपी के इटावा (Etawah) में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने अपने आवास के चारों तरफ स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई की और जनपद की जनता से शहर को साफ सुथरा रखने की अपील की।

एसएसपी ने अपने आवास पर चलाया स्वच्छता अभियान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में आज अयोध्या में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। जिसके तहत उन्होंने प्रदेश वासियों से अपने इलाके में साफ सफाई रखने की अपील भी की। जिसको लेकर इटावा (Etawah) में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने मुख्यमंत्री के निर्देशन पर अपने आवास से इस वृहद स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया तदोपरांत महोदय द्वारा पुलिस लाइन इटावा में साफ-सफाई की गयी । । पुलिस कार्यालयों में सफाई को बेहतर करने के लिए एसएसपी द्वारा स्वयं सफाई की गयी तथा कहा गया कि हमें सफाई रखने की नियमित आदत डालनी है, न सिर्फ अपने घर और कार्यस्थल को साफ रखना है, वरन आसपास भी इस व्यवस्था को बेहतर बनाना है।

एसएसपी ने जनपद वासियों से की अपील

जनपद वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के द्वारा खुद हाथ में झाड़ू लेकर साफ सफाई किए जाने को लेकर उन्होंने सभी जनपदवासियों से अपील की गयी कि स्वच्छता के इस महाअभियान में एक साथ मिलकर अपने गांव व कस्बे में अधिक संख्या में शामिल होकर सहभागी बने और अपने शहर/कस्बे तथा गांव को कचरा से मुक्ति दिलाने के लिए श्रमदान करें । इसी के साथ-साथ उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वह पॉलिथीन का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें क्योंकि यह सबसे ज्यादा नुकसानदायक है। इसके साथ ही फॉगिंग आदि का कार्य भी कराया गया । इसी प्रकार जनपद के समस्त थाना प्रभारी/ थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत सफाई अभियान चलाया गया।