इटावा: CAA को लेकर डीएम-एसएसपी ने लोगों से की अपील, अफवाहों पर ना दें ध्यान

0
25

इटावा (Etawah) जिले में प्रशासनिक अधिकारी लगातार लोगों के बीच पहुंचकर नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) लागू होने के बाद लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह किसी भी तरीके का हंगामा न करें और अफवाहों पर किसी भी तरीके का ध्यान ना दें। अगर कोई कानून को हाथ में लगा तो उसके खिलाफ कानूनी करवाई होगी।

फ्लैग मार्च में शामिल हुए डीएम-एसएसपी

CAA लागू हो जाने को लेकर इटावा (Etawah) में किसी भी तरीके का माहौल खराब ना हो जिसको लेकर जनपद के अधिकारी लगातार फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसा ही इटावा (Etawah) की सड़कों पर देखने को मिला जहां जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा भारी पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों के साथ में सड़कों पर निकले। इस दौरान कानून व्यवस्था को बारीकी के साथ पर रखा गया तो वहीं लोगों से मुलाकात करते हुए अपील की गई कि नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत अगर आपको कोई बहकाने की कोशिश करता है तो आप उसके बहकावे में बिल्कुल ना आए। जो भी लोग माहौल खराब करने की कोशिश करेंगे उन पर हमारी पुलिस नजर रखेगी और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

लोकसभा चुनाव को लेकर भी जनता से की गई अपील

देश भर में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। वहीं प्रशासन भी शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने की कोशिश कर रहा है। इसको लेकर शहर के तमाम इलाकों में जनपद के अधिकारी निकल कर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और उनसे अपील भी कर रहे हैं कि आप लोग लोकसभा चुनाव में निर्भीक होकर अपना मतदान करें। अगर आपको कोई डरता है धमकता है या फिर अपने पक्ष में जबरन वोट डलवाने की कोशिश करता है तो आप उसकी शिकायत पुलिस से करें। उसपर तत्काल रूप से कार्रवाई की जाएगी। वही सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी तरीके की अगर कोई अफवाह फैलाता है तो उस पर भी हमारी नजर रहेगी और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।