एटा: 5 दिन पहले राइफल हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, हिस्ट्रीशीटर निकला चोर

0
38

यूपी के एटा (Etah) में 5 दिन पहले राइफल हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने का काम किया है। पुलिस के द्वारा पकड़ा गया आरोपी हिस्ट्री सीटर है। जिसने रात की अंधेरे में राइफल चोरी करने का काम किया था।

सोते समय मकान से चोरी की गई थी राइफल

एटा (Etah) जनपद मुख्यालय के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मौहल्ला बड़े जैन मंदिर वाली गली स्थित पुरानी बस्ती में 20 फरवरी को रात्रि ग्राम बाबरपुर निवासी हरि ओम पचौरी के किराए के मकान से रात्रि में सोते समय अज्ञात चोर ने उनकी 315 बोर की लाइसेंसी राइफल को चोरी कर लिया घटना के समय हरिओम तथा उसकी पत्नी घर में मौजूद थे और सो रहे थे, तभी चोर ने उनकी कमरे में से राइफल कारतूस चोरी कर लिए थे। जिसकी सूचना हरि ओम पचौरी ने कोतवाली नगर पुलिस को लिखित दी थी।

राइफल चोरी के मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाहा ने बताया 20 फरवरी को वादी हरिओम पचौरी पुत्र मुन्नालाल पचौरी निवासी बाबरपुर थाना कोतवाली देहात एटा हाल पता बड़ा जैन मंदिर वाली गली पुरानी बस्ती थाना कोतवाली नगर एटा द्वारा थाना कोतवाली नगर पर लिखित सूचना दी गयी कि रात को सोते समय घर के अन्दर रखी उनकी लायसैंसी एनपी बोर रायफल एवं कारतूसों को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। मिली तहरीर पर थाना कोतावाली नगर पर मुअस0- 68/2024 धारा 380 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

जिसमें पुलिस जांच के दौरान आये तथ्यों के आधार पर आज समय करीब 1 बजे थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में प्रकाश में आये अमन जैन पुत्र अनिल जैन निवासी पुरानी बस्ती बडा जैन मन्दिर वाली गली थाना कोतवाली नगर एटा को हरि ओम के घर से राइफल चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर उसकी निशान देही पर चोरी की गयी लाइसेंसी रायफल, मैगजीन, 08 जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस (315 बोर) उसके घर से बरामद की हैं , उन्होंने बताया गिरफ्तार अभियुक्त शातिर एवं अपराधी किस्म का है जिस पर आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।