तुर्की (Turkey) की धरती तेज भूकंप से कांप गई है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल (Richter Scale) पर 7.8 मापी गई है। ये भूकंप दक्षिणी तुर्की (Turkey) में आया है। भूकंप के वज़ह से दक्षिणी तुर्की में कई इमारतें भी ढह गई है। इस वजह से अब तक तुर्की और ग्रीस में 19 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग ईमारत के गिरने से घायल भी हो गए है। घायल हुए लोगो का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
प्रशासन और रेस्क्यू टीमें प्रभावित इलाकों में पहुंच गई हैं और राहत-बचाव का काम कर रही हैं। बता दें कि, दक्षिण तुर्की में गाजियानटेप के पास भूकंप के तेज़ झटके लगे हैं। इसका असर ग्रीस तक देखने को मिला है। भूकंप से कई जगहों पर भयंकर तबाही हो गयी है। करीब एक मिनट तक भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र धरती के 10 किलोमीटर भीतर था।
भूकंप के कारण 17 लोगो की मौत हो गयी है
तुर्की (Turkey) डिजास्टर एंड इमरजेंसी मैनेजमेंट प्रेसीडेंसी (AFAD) ने बताया कि, तुर्की में 17 लोगों की मौत हो गई है। भूकंप आने के बाद 709 लोग घायल भी हो गए हैं। वहीं, ग्रीक आईलैंड पर दो लोग मृत पाए गए हैं। जहाँ एक बड़ी सी दिवार ढह गई है, लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक़, तुर्की (Turkey) का इजमिर शहर भूकंप से काफी प्रभावित हुआ है। यहां 17 इमारतें गिर गई हैं। करीब 2,000 लोग इस प्रभावित क्षेत्र में रहते हैं। उनके रहने के लिए अब टेंट लगाए जा रहे हैं। इजमिर में रहने वाले एक विद्यार्थी ने बताया कि, इससे पहले इतना तेज भूकंप उसने नहीं देखा। 25-30 सेकंड तक धरती तेज़ भूकंप के कारण हिलती रही थी। गौरतलब है कि तुर्की उन देशों में से एक है, जहां भूकंप आने की संभावना सबसे अधिक रहती है।