यूक्रेन (Ukraine) में फंसे भारतीय विद्यार्थियों की वतन वापसी में मदद के लिए एडीएम वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। प्रशासन की ओर से आपदा कंट्रोल रूम भी खोला गया है। इसके अलावा अफसरों के मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी भी जारी किए गए हैं। कंट्रोल रूम तथा अफसरों के नंबरों पर विद्यार्थियों के बारे में सूचना दी जा सकती है।
कलक्ट्रेट परिसर स्थित आपदा कंट्रोल रूम का टेलीफोन नंबर 0532-2641577 एवं 2641578 है। इनके अलावा आपदा विशेषज्ञ के मोबाइल 7524921390 तथा आपदा सहायक के नंबर 9454417842 पर सूचना दी जा सकती है। ईमेल आईडी ddmaprayagraj@gmail.com पर भी विद्यार्थियों के बारे में सूचना दी जा सकती है। एडीएम वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करेगा।