देवास: मतदाता जागरूकता के लिए ग्राम खूंटखेड़ा में निकाली गई रैली

इसके अंतर्गत अलग-अलग चरण में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं से मतदान अवश्य करने की अपील की जा रही।

0
30

Dewas News: मध्य प्रदेश देवास के पीपलरावां निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव में अधिक मतदान करवाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वीप अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत अलग-अलग चरण में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं से मतदान अवश्य करने की अपील की जा रही।

इसी के परिपालन में सोमवार को समीपवर्ती हाईस्कूल खूंटखेड़ा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित स्कूल के छात्र- छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। प्राचार्य मधुसूदन धाकड़ के मार्गदर्शन में रैली स्कूल प्रांगण से प्रारंभ हुई जो गांव के विभिन्न मार्ग से निकली।

रैली में ग्रामीणों को मतदान का महत्व समझाते हुए अपने मौलिक अधिकार का उपयोग करते हुए मतदान अवश्य करने की अपील की गयी। इस अवसर पर शिक्षक लक्ष्मीचंद धाकड़, प्रह्लाद परमार, यश बाहेती, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मनीषा सेंधव, लक्ष्मी शर्मा सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।