श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के मौके पर श्री हरिमंदिर साहिब में उमड़े श्रद्धालु

0

Amritsar: सिखों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी (Guru Nanak Dev) का आज 554वा प्रकाश पर्व है। देश-विदेश में बैठे श्रद्धालुओ की ओर से श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। वही आज सुबह से ही अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में श्रद्धालु नतमस्तक होने पहुंच रहे हैं और पवित्र सरोवर में स्नान कर वह अरदास कर रहे हैं। पत्रकारों से बात करते हुए श्रद्धालुओं ने बताया कि आज वह स्वर्ण मंदिर में नतमस्तक होने पहुंचे है क्योंकि आज पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व है। आज के दिन वह हरमंदिर साहिब में नतमस्तक होने पहुंचे है, जिसके लिए वे खुद को बहुत ही सौभाग्यशाली मानते हैं।

गौरतलब है कि सिखों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी (Guru Nanak Dev) का प्रकाश पर्व दुनिया भर में बड़ी श्रद्धा और सत्कार से बनाया जाता है। बड़ी गिनती में श्रद्धालु गुरु नानक देव जी के जन्म स्थान ननकाना साहिब में भी नतमस्तक होने पहुँचे हैं। वहीं दूसरी और पंजाब के सुलतानपुर लोधी में भी बड़ी गिनती में श्रद्धालु पहुंचकर श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश स्वरूप मनाते हैं। इसके अलावा स्वर्ण मंदिर में भी नतमस्तक होकर श्रद्धालु श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाते हैं, जिसके चलते बड़ी गिनती में संगत स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने पहुँचते है।