देवास में हर्षोल्लास के साथ भक्तों ने मनाई हनुमान जयंती

हनुमान भक्त द्वारा सुंदरकांड, बजरंगबाण, हनुमान अष्टक का पाठ किया गया।

0
21

Dewas News: मध्य प्रदेश के देवास में मंगलवार को नगर सहित क्षेत्र भर में हनुमान जयंती बड़े ही धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ भक्तिपूर्ण माहौल में मनाई गई। सुबह से हनुमान मंदिरों में श्रृद्धालुओं की भीड़ रही। यहां प्रात: काल से ही धार्मिक अनुष्ठान भक्त शिरोमणि हनुमान का विशेष अभिषेक करने के बाद चोला चढ़ाया गया। हनुमान भक्त द्वारा सुंदरकांड, बजरंगबाण, हनुमान अष्टक का पाठ किया गया।

हनुमान जयंती को लेकर नगर के प्रमुख मंदिर थाना परिसर मैं स्थित दक्षिण मुखी जेल वाले हनुमान मंदिर तालाब स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर, हनुमत धाम जोड़ नदी स्थित दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर सहित अन्य प्रमुख हनुमान मंदिरों में वृहद स्तर पर हवन पूजन, संगीतमय जाप, भंडारे आदि कार्यक्रम संपन्नन कराए गए। अनेक मंदिरों में सोमवार से अखंड रामायण का पाठ शुरू किया गया, जो मंगलवार को पूर्ण हुआ। अनुष्ठान, हवन की पूर्णाहुति के बाद महाआरती हुई।

वही हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमत ग्रुप के द्वारा तीसरे वर्ष निकली गई शोभायात्रा स्थानीय तालाब स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर से रामभक्त हनुमान की भव्य शोभायात्रा शाम को नगर मे निकाली गई। शोभायात्रा बैंड की मधुर धुनों के साथ , जय-जय श्रीराम के जयघोष के साथ हनुमान सेना शोभा यात्रा मे आर्कषण का केन्द्र रही।