दिन प्रतिदिन कोरोना(Corona) संक्रमित लोगो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जो की चिंता का विषय है। आपको बता दे की शुक्रवार को कोरोना (Corona)संक्रमित लोगो की संख्या बढ़कर 42 हो गयी जिनमे एक 10 साल की बच्ची भी शामिल है। माछरा और दौराला में सर्वाधिक कोरोना(Corona) संक्रमित पाए गए है। मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या से स्वास्थय विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
कोरोना(Corona) के बढ़ते मामलो को देखते हुए विभाग द्वारा गाइडलाइन्स जारी कर दी गयी है। सभी को मास्क लगाने और उचित शारीरिक दूरी रखने के निर्देश दिए गए है। सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन ने बताया की जिले में अब कोरोना(Corona) संक्रमित लोगो की संख्या बढ़कर 42 तक पहुंच गयी है। इन मरीजों में 40 लोग अभी होम आइसोलेशन में है जबकि चार मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। होम आइसोलेटेड मरीजों को भी जरुरी एहतियात बरतने के लिए कहा गया है। जिले में कोरोना (Corona)के बढ़ते हुए मामलो को देखते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। कोरोना से बचने के लिए लोगो को सख्ती से नियमो का पालन करने के लिए कहा गया है।
जिले में शुक्रवार को हुई जांचो में हर १३वां व्यक्ति कोरोना (Corona)से संक्रमित पाया गया। स्वास्थय विभाग द्वारा कुल 545 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जांचे गए इन सैंपलों में 42 सैंपल संक्रमित पाए गए है। संक्रमित हुए सभी मरीजों में बुखार, खांसी, जुकाम आदि लक्षण पाए गए, जिसके बाद सभी की आरटीपीसीआर जांच करवाई गयी। इन मरीजों में 39 जाँच सरकारी और बाकी जाँच निजी लैब में करवाई गयी है। सीएमओ ने बताया की पाए गए कोरोना(Corona) संक्रमित मरीजों के संपर्क में आये लोगो की भी जांच की जा रही है।