1992 से कन्वर्जेंस इंडिया ने भारत में दूरसंचार और डिजिटल क्रांति की शुरुआत की है। यह देश का सबसे बड़ा प्रौद्योगिकी और बुनियादी ढांचा एक्सपो है, जो ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ अभियानों का समर्थन करके ‘ब्रांड इंडिया’ को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। इस एक्सपो (Convergence India Expo) के तीसवें संस्करण में 9 न्यूज़ ने सागर सुनेजा, गृप के मैनेजिंग डायरेक्टर से बातचीत करके उनके नए प्रोडक्ट्स और भविष्य के प्लान के बारे में जानने के कोशिश की है।
9 न्यूज़: इस एक्स्पो में क्या बड़े प्रोडक्ट्स और नए प्रोडक्ट्स है जो आप शोकेस कर रहे हैं?
सागर: अभी जो प्रोडक्ट्स हम शोकेस कर रहे हैं वो अडाप्टर्स, केबल्स, नए कवर्स, आईफोन्स के लिए नए-नए कलर्स के साथ आए हैं, मैक्सिन के रेन्ज में आए हैं क्योंकि मैक्सिन नई टेक्नोलॉजी ऐप्पल के लिए, उसको हम ने लॉन्च किया हुआ है|
उसमें भी वो हमारी वैल्यूएशन बढ़ेगी क्योंकि अब सितम्बर में आईफोन लॉन्च होगा, उससे पहले हमारी पूरी स्ट्रैटजी चल रही है नया लॉन्च करने की, तो अभी हमने अडाप्टर भी लॉन्च किये, ये वाला भी अगर देखोगे तो पीछे अडाप्टर हमारा लॉन्च होने वाला है।
65 वाट बोर्ड जिसमें आप एक बार में दो लैपटॉप भी चार्ज कर सकते हो, उसके साथ फ़ोन भी चार्ज कर सकते हैं। मतलब तीन डिवाइस कोई भी आप एक साथ चार्ज कर सकते हो, अच्छे टाइम पे। तो ये चीजें हम लॉन्च कर रहे हैं, हमारी ये सब कैटगरी बहुत प्रीमियम है और अगर आप कोई भी एप्पल स्टोर जाओ आपको 70% तक एक्सेसरीज हमारी मिलेंगी।
9 न्यूज़: आपने जैसे चार्जर के बारे में मेन्शन किया तो मैं अगर देखूं तो ये गैलियम नाइट्रेट बेस्ड चार्जर है। तो क्या आप कुछ स्पेसिफिकेशन के बारे में बता सकते है कि गैलियम नाइट्रेट बेस्ड चार्जर क्या एडवांटेज ऑफर करता है?
सागर: एडवांटेज ऑफर ये करता है की सेफ्टी मेजर्स देखे गए हैं इन चार्जेस में, आसान है, और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैन्डर्ड से भी अप्रूव्ड है। हमारे कंज्यूमर के लिए भी अच्छी चीज़ है। आपने पहले सुना होगा की पहले पॉवर बैंक फटते थे, शॉकेट्स फट जाते थे क्योंकि उनकी कपैसिटी हर चीज़ की पहले नहीं होती थी| अब यह सर्टिफिकेशन के साथ आते है, तो अब ये चीज़ें भी बहुत मायने रखती हैं। हमारे लिए भी मायने करेगी और इन चीज़ों से मतलब कन्स्यूमर भी खुश रहेगा की उनको सर्टिफाइड प्रोडक्ट मिल रहा है।
9 न्यूज़: अभी तक का एक्सपो में रिस्पांस कैसा रहा आपके प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के लिए?
सागर: यह हमारा पहला एक्सपो है| हमने सोचा भी नहीं था कि इतना हमें रिस्पॉन्स आएगा| मुख्यत हमारा जो रिस्पॉन्स है सारे इंटरनेशनल आ रहे हैं। यहाँ से नेक्स्ट लेवल हमारा ये होगा की हम सोचेंगे यहां से एक्सपोर्ट करने के लिए|
9 न्यूज़: : जो विजीटर्स आए वो ज्यादातर किस प्रोडक्ट के बारे में इन्क्वायरी ले रहे हैं?
सागर: एप्पल से रिलेटेड प्रोडक्ट्स जैसे केसेज हो गए, कवर्स हो गए, पावर बैंक्स हो गए, इन चीजों की बहुत डिमांड है| अभी जो मैन्युफैक्चरिंग इंडिया में चल रही है तो कई लोग जो बाहर से आ रहे वो चाह रहे हैं कि इंडियन मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स मिले और वहाँ पे भी हमारा काफी अच्छा स्कोप है। तो लोग बाहर से चाइना से हटके हमारे पास आ रहे हैं| ये हमारे देश के लिए भी गर्व की बात है।
9 न्यूज़: इंडिया में आपका आगे मार्केट एक्सपैंड करने का क्या प्लान है? कैसे आप सोच रहे हैं कि आप और एक्सपैंड करें?
सागर: अभी जैसे मैं बता रहा था कि हम अभी ऐप्पल के साथ पूरा कंपीट किया है। अब हम एल०एफ०आर० जा रहे हैं। एल०एफ०आर० जो सोर्स हो गए, जैसे क्रोमा हो गया, रिलायंस डिजिटल। हम क्रोमा के साथ भी जुड़ चुके है। अब रिलायंस के साथ भी हमारी डील चल रही है| आदित्य विजन, जो पटना बेस्ड कंपनी है, उनके 140 स्टोर्स है। तो वहां पे हमने काफी अच्छा एक्सपैंड किया है|
9 न्यूज़: जैसे कि आपने मेन्शन भी किया था, सितंबर में आईफोन का नया लॉन्च होने वाला है तो उसके लिए क्या आपने प्रॉडक्ट अभी लॉन्च कर दिए हैं?
सागर: सर नहीं, एक्चुअली हमारा भी अप्रैल के अंदर, अप्रैल, मे में हमें प्रॉडक्ट रेंज की समझ आती है, ऐप्पल की डिवाइसेस समझ आती हैं कि क्या आएँगे, क्या नहीं होंगे तो उसके अकॉर्डिंग हमारी भी विज़िट रहती है टुवर्ड्स दि फैक्ट्रीज की वो क्या लेके आये हैं। तो मतलब बाई जून वी विल बी गिविंग द प्रोडक्ट्स फॉर द न्यू लॉन्च।