सिद्धार्थनगर जिले में नई रेलवे लाइन के निर्माण का हुआ शुभारंभ

0
602

उत्तर प्रदेश: सिद्धार्थनगर जिले (Siddharthnagar) में नयी खलीलाबाद से बहराइच वाया बांसी- डुमरियागंज नई रेलवे लाइन के निर्माण का प्रथम चरण जिले के खेसरहा के पिपरा गाँव मे भूमि पूजन कर शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद जगदंबिका पाल के सुपुत्र एवं प्रतिनिधि अभिषेक पाल शामिल हुए।

इस कार्यक्रम में रेलवे विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं क्षेत्रीय समाजसेवी भी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत पूरे विधि-विधान एवं पूजा पाठ के साथ किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि अभिषेक पाल द्वारा पूजा करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आपको बता दें कि इस बहुप्रतीक्षित रेलवे लाइन को लेकर बड़े आंदोलन क्षेत्रीय लोगों ने किया। इसके अलावा जिले के सांसद ने रेलवे लाईन को पास करवा कर क्षेत्रीय जनता को बड़ा उपहार दिया।

वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि रेल लाओ संघर्ष सीमित 2004 से संघर्ष किया, जिसका सांसद जगदम्बिका पाल के प्रयास स्वीकृति हुआ। आज क्षेत्रवासिय़ो के चेहरे पर मुस्कान आयी। रेल लाइन से क्षेत्र का विकास होगा। खलीलाबाद से बहराइच 254 किमी के कार्य-योजना मे प्रथम फेज मे 54 किमी0 पर कार्य होना है। खेसरहा रेलवे स्टेशन से बाँसी रेलवे स्टेशन 11 किमी का शिलान्यास खेसरहा ब्लाक के पिपरा गाँव मे हुआ है।