असद अहमद के एनकाउंटर पर CM योगी ने दी अपनी प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री योगी ने UP STF के साथ डीजीपी, स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर और पूरी टीम की सराहना की है।

0
158

उमेश पाल मर्डर केस में फरार माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे असद अहमद (Asad Ahmed) और शूटर गुलाम (Ghulam) के एनकाउंटर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर बड़ी बैठक बुलाई है। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री योगी ने UP STF के साथ डीजीपी, स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर और पूरी टीम की सराहना की। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने इस एनकाउंटर की जानकारी मुख्यमंत्री को दी है। इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री के सामने रिपोर्ट रखी गई।

उमेश पाल मर्डर केस में मोस्ट वांटेड अपराधी असद अहमद (Asad Ahmed) के एनकाउंटर पर उत्तर प्रदेश के केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “यूपी एसटीएफ को बधाई देता हूं, उमेश पाल एडवोकेट और पुलिस के जवानों के हत्यारों को यही हश्र होना था। जो अपराध करेगा वो बचेगा नहीं, उसे फांसी होगी और अगर पुलिस से भिड़ेगा तो पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी होगी। यह बहुत ऐतिहासिक कार्रवाई है और बहुत बड़ा संदेश है कि अपराधियों का युग समाप्त हो गया है।”

गौरतलब है कि, बसपा विधायक राजू पाल की हत्या मामले के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके दो सुरक्षा गार्ड की 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड को असद अहमद (Asad Ahmed) ही लीड कर रहा था। पुलिस उसे पिछले डेढ़ महीने से खोज रही थी, लेकिन वह पुलिस को चकमा देते हुए फरार था। जहाँ आज पुलिस को उसके झांसी में होने की भनक लगी और STF की टीम ने उसका एनकाउंटर कर दिया।