चंदौली: आगामी त्यौहारों को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक

0
21

यूपी के चंदौली (Chandauli) में आगामी त्यौहारों को लेकर थाना परिसर में उप जिलाधिकारी की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पुलिस अधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे जहां त्योहारों को लेकर चर्चा हुई।

पीस कमेटी में जनता की ली गई राय दिए गए गए दिशा निर्देश

चंदौली (Chandauli) जिले के चकरघट्टा थाना परिसर में उप जिलाधिकारी नौगढ़ आलोक कुमार एवं क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा की अध्यक्षता में त्योहारों को सकुशल ढंग से संपन्न कराने के संबंध में पीस कमेटी की बैठक हुई। इसमें उप जिलाधिकारी आलोक कुमार ने सभी थाना प्रभारी निरीक्षक एवं चौकी प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणशील रहकर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। अधिकारियो ने चैत्र नवरात्र, रामनवमी,ईद-उल-फितर (ईद) एवं डा.भीम राव अम्बेडकर जयंती समेत अन्य त्योहारों पर नई परंपरा नहीं शुरू हो सकेगी।सभी लोग परंपरागत ढंग से ही पर्वों को मनाएंगे।साफ-सफाई, विद्युत,स्वास्थ्य,पेयजल सहित सभी व्यवस्थाओं को प्रशासन की ओर सुनिश्चित कराया जाएगा। बताते चले कि तहसील क्षेत्र नौगढ़ के चकरघट्टा थाना परिसर में उप जिलाधिकारी आलोक कुमार एवं क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा की अध्यक्षता में त्योहारों को सकुशल ढंग से संपन्न कराने के संबंध में पीस कमेटी की बैठक हुई। इसमें उप जिलाधिकारी आलोक कुमार ने सभी थाना प्रभारी एवं चौकी इंचार्ज को अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणशील रहकर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।उन्होंने सभी व्यक्तियों से बढ़-चढ़कर मतदान करने व अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा।