बाहरीघाटा में सवारियों से भरी बस ने ट्रेलर को मारी टक्कर, 40 लोग घायल

हादसे की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

0
42
Delhi

राजस्थान के सिरोही जिले के बाहरीघाटा में एक दर्दनाक हादस हो गया। सवारियों से भरी बस ने आगे चल रहे एक ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार 40 लोग घायल हो गए। वहीं, 18 की हालत नाजुक है। निजी बस पुणे से पोकरण जा रही थी।

जानकारी के अनुसार पुणे से पोकरण जा रही एक निजी बस शुक्रवार को हादसे का शिकार हो गई। हादसा राजस्थान के सिरोही जिले के बाहरीघाटा के पास हुआ। हादसे के बाद बस सवार यात्रियों में कोहराम मच गया। हादसे में 40 लोग घायल हुए हैं। वहीं, 18 की हालत गंभीर बताई जा रही है। एसआई पूराराम ने बताया कि पुणे महाराष्ट्र से निजी ट्रेवल्स की बस 70 यात्रियों को लेकर पोकरण जा रही थी। बस चालक बस को तेज रफ्तार में चला रहा था। बस के आगे एक ट्रेलर भी चल रहा था। इसी दौरान बाहरीघाटा के पास बस ने आगे चल रहे ट्रेलर को टक्कर मार दी।

हादसे की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। एसआई पूराराम ने बताया कि बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रेलर को टक्कर मारने के बाद बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। बस के केबिन में सो रहे लोग केबिन से निकलकर बाहर सड़क पर जा गिरे थे। हादसे में बस चालक तथा उसके पास बैठे व्यक्ति के पैर में गंभीर चोट आई है। हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना के सब इंस्पेक्टर पूरा राम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। बस दुर्घटना में घायल लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया। हादसे में घायल सभी यात्रियों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।