बिजनौर जिला कारागार (District Jail) में ज्येष्ठ माह के द्वितीय बडे मंगलवार के अवसर पर जेल में भडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बिजनौर जेल अधीक्षक डॉ अदिति श्रीवास्तव व जेलर शैलेन्द्र प्रताप सिंह जी ने स्वयं अपने हाथों से जेल पर बंदीयो से मिलाई करने आए परिवार वालो के लोगो को भोजन परोसा गया।
बड़े मंगलवार के अवसर पर बिजनौर जेल में हुए भंडारे मे एसपी सिटी डॉक्टर प्रवीण रंजन व सिओ सिटी अनील कुमार, सिओ नजीबाबाद गजेन्द्र पाल व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
Comments are closed.