प्रयागराज के सुलेम सराय में पीडीए की बड़ी कार्यवाही, चला बुल्डोजर ढहाए गये 71 अवैध निर्माण

0
46

बुधवार को दोपहर प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) द्वारा सुलेम सराय एरिया में बड़ी कार्रवाई की गई है। चौफटका से लेकर सुलेम सराय चौराहा तक 71 अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। इसमें कई फल, सब्जी व कपड़ी की दुकानें भी शामिल रही। ध्वस्तीकरण के दौरान लोगों ने विरोध भी किया। पुलिस बल मौजूद होने के कारण चंद मिनट में ही विरोध करने वाले शांत हो गए। अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ यह कार्रवाई पीडीए की ओर से लगभग चार से पांच घंटे तक की गई।

पीडीए की कार्रवाई के दौरान इस रूट पर जाम भी लगता रहा। गुरुवार को भी अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ इसी एरिया में कार्रवाई की जाएगी। पीडीए की ओर से यह कार्रवाई हाईकोर्ट के निर्देश पर की गई है। अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ एकाएक हुई इस कार्रवाई से पीडीए ने अपना इरादा भी अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ स्पष्ट कर दिया है। दोपहर ढाई बजे के आसपास पीडीए की टीम चौफटका के पास पहुंची। नगर निगम और पुलिस दल भी थोड़ी देर बाद पहुंचा। जो लोग टीन शेड व तिरपाल डालकर अवैध निर्माण किए हुए थे। उन्हें सामान हटाने का कुछ समय दिया गया उसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हो गई।

सुलेम सराय क्षेत्र में बड़ी संख्या में लाेगों ने अवैध निर्माण कर रखा है। उनके खिलाफ पीडीए की ओर से बुधवार से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ इसी तरह से कार्रवाई होती रहेगी। गुरुवार को भी कार्रवाई की जाएगी।