बाँदा: पुलिस की टीम ने अवैध मादक पदार्थ किया बरामद

अवैध मादक सामग्री को जब्त किया गया एवं अश्वनी सिंह पुत्र स्व० शिव नायक सिंह को गिरफ्तार किया गया।

0
10

Banda News: जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में दिनांक 24.04.2024 को अपर्णा द्विवेदी आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1, रोहन कुमार, आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-2, चित्रकूटधाम प्रभार, बाँदा तथा थाना कोतवाली देहात पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा ग्राम महोखर में समय 14:45 को प्रभारी आबकारी निरीक्षक सुखराम सिंह कोतवाली देहात मय हमराह के साथ ग्राम महोखर में दबिश हेतु रवानगी की गई।

महोखर के अभई मौहल्ले में तालाब के समीप बनी गुमटी में एक व्यक्ति जिसने अपना नाम अश्वनी सिंह पुत्र स्व० शिव नायक सिंह बताया, के घर एवं गुमटी की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसकी गुमटी में 15 लीटर की तीन सफेद प्लास्टिक की पिपिया कुल 45 लीटर कच्ची शराब एवं 31 अद्द पौवा मस्तीह ब्राण्ड, देशी शराब के पौव्वे बरामद किये गये। मौके पर उपरोक्त अवैध मादक सामग्री को जब्त किया गया एवं अश्वनी सिंह पुत्र स्व० शिव नायक सिंह को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा गाँव में स्थिति संदग्धि घरो की गहन तलाशी ली गई।

इसके पश्चात् समय 20:10 पर महोखर ग्राम में बैंक की तरफ जाने वाली गली में अवैध रूप से शराब बेचने वालो के बारे में पूछताछ एवं छापे मारी की जा रही थी। उसी समय भोला प्रसाद यादव की दुकान के पास एक व्यक्ति जो 15 लीटर की 02 पिपिया में कुल 30 लीटर कच्ची शराब लेकर जा रहा था, को रोक कर पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम देव कुमार पुत्र स्व० जगमोहन निवासी मौहल्ला समोध ग्राम महोखर बताया। अतः उपरोक्त माल को जब्त कर देव कुमार को गिरफ्तार किया गया एवं आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना कोतवाली देहात में दो एफ०आई०आर० पंजीकृत कराया गया।