Banda News: यूपी के बांदा से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आयी है। यहाँ विजली के तार की चिंगारी से लगी आग, खेतों में खड़ी गेंहूँ की फसल जलकर राख हो गयी। गरीब किसान उमाकांत की लगभग 2 बीघा की फसल जलकर राख हो गयी है।
कमासिन क्षेत्र के सिकरी लखनपुर गांव के राजकीय नलकूप नंबर 48 के पास का यह घटना बताया जा रहा है। वही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू, सैकड़ो बीघे की कटी पड़ी फसल थी जो जलकर राख हो गयी।